खास अंदाज में डिंपल यादव को मिली जन्मदिन की बधाई
Birthday greetings to Dimple Yadav in a special way

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । आज अखिलेश यादवकी पत्नी और मैनपुरी से समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन है। और इस मौके पर सपा समेत बीजेपी के भी कई नेताओं ने डिंपल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भाभी डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी है।
मैनपुरी की माननीय सांसद आदरणीय डिम्पल यादव जी को जन्मदिन की अनगिनत बधाई एवं शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/jNesxGw1y5
— Dharmendra Yadav (@MPDharmendraYdv) January 15, 2023
उनके अलावा सपा के पूर्व सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने भी डिंपल यादव को जन्मदिन शुभ कामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैनपुरी की माननीय सांसद आदरणीय डिम्पल यादव को जन्मदिन की अनगिनत बधाई एवं शुभकामनाए.” धर्मेंद्र यादव ने अपने बधाई संदेश में आठ तस्वीरें शेयर की. इनमें तस्वीरों में ज्यादातर मैनपुरी उपचुनाव और डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद की है।



