चार राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार : हरीश रावत

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले चुनावों के परिणाम दस मार्च को आ जाएंगे। इस बीच कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य चार राज्यों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। यूपी में अभी और मेहनत की जरूरत है। फिलहाल प्रियंकाजी की मेहनत रंग जरूर लाएगी। पुलिस और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के पास पोस्टल बैलेट न पहुंचने के सवाल पर हरदा ने कहा कि भाजपा सरकार में कुछ भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण में मतदान शेष है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वहां चुनाव प्रचार कर चुके हैं। आज लालकुआं लौटे रावत ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह के आवास पर यूक्रेन मामले को राष्टï्रीय संकट मानते हुए कहा कि भारतीयों की जल्द सुरक्षित वापसी कराई जानी चाहिए। जबकि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का प्रयास कम और प्रचार ज्यादा कर रही है।

यूक्रेन में जब युद्ध शुरू हुआ तब केंद्र सरकार को भारतीयों की याद आई। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के उस बयान पर भी हरदा ने चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी का सरकार बनाने का भ्रम टूट जाएगा। बोले, भाजपा के कर्म खराब थे, इसलिए भ्रम उनका ही टूटना है। उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तराखंड समेत चार राज्यों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार करेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल पुलिस व पीएसी के जवान रुद्रपुर की दोनों वाहिनियों में बड़ी संख्या में तैनात हैं। लेकिन पता चला है कि एक मार्च तक भी उन्हें पोस्टल बैलेट नहीं मिले। इसलिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि आखिर कोई तो है मतदान के अधिकार का उपयोग करने से रोक रहा है। अगर आशंका सही है तो यह एक दंडनीय अपराध है।

स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमला, सांसद बेटी का दावा- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी घेरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केबीच कई जगह से हंगामों की खबर भी आम हो गई हैं। ऐसी ही घटना में कल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर कुशीनगर जिले के फाजिलनगर इलाके में हमला हुआ। बताया जाता है कि इस हमले में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मौर्य सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय मौर्य का काफिला फाजिलनगर से निकल रहा था उसी बीच बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद मारपीट और पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि इसमें कई सपा कार्यकर्ता जख्मी हुए और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी आगे निकल गई थी और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। फाजिलनगर सीट पर मौर्य का मुकाबला बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा से हैं। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में जाम भी लगा दिया था।

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा स्वामी प्रसाद मौर्या पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है। ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता और उनके नेताओं के ऊपर किये गए हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में बीजेपी को जीरो करके देंगे। इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है। इस घटना पर फाजिलनगर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी हार से घबरा गए हैं और उन्होंने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया है। उन्होंने दावा किया कि हमले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जांच जारी है।

मौर्य की बेटी ने कहा- बीजेपी को जवाब मिलेगा

इस बीच हमले को लेकर बीजेपी सासंद और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा भले ही वह बीजेपी की कार्यकर्ता हैं लेकिन अपने पिता पर हमला बरदाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा मैं बीजेपी की सांसद, कार्यकर्ता जरूर हूं, और रहूंगी भी, लेकिन बेटी होने के नाते अपने पिता पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं। 3 मार्च को जब मतदान होगा तो जनता इसका कड़ा जवाब देगी। संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है। मैं निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग करती हूं। उन्होंने दावा किया कि पिता पर हमले की खबर सुनकर जब वह आ रही थीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी घेर लिया था और पुलिस ने उन्हें बचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button