उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान ओमिक्रान वेरिएंट के बढ़ते खतरे कि वजह से लिया फैसला

Declaration of Night Curfew in Uttar Pradesh due to the increasing threat of Omicron variants

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रदेशों को जिलों में संक्रमण केस, डबलिंग रेट और क्लस्टर पर नजर रखने को कहा गया। सतर्क रहने की सलाह दी गई। सभी सावधानियों का पालन करने को कहा गया। राज्यों को त्योहारों पर स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने को भी कहा है। केंद्र ने डोर टू डोर वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। इस बीच कई राज्य सरकार ने एक बार फिर से सख्ती शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। साथ ही अन्य नियमों में भी सख्ती शुरू कर दी है। शादी व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को शामिल करने की अनुमति नहीं होगी। देश में ओमिक्रान वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button