दिग्विजयसिंह ने दी मुन्नवर फारूखी और कुणाल कामरा को भोपाल आने का न्यौता
Digvijay Singh invites Munnawar Farooqui and Kunal Kamra to visit Bhopal
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-13-at-3.19.27-PM.jpeg)
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने विवादित कॉमेडियन मुन्नवर फारूखी के साथ कुणाल कामरा को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दे दिया है। वे भोपाल में उनका शो करना चाहते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भी दिग्विजयसिंह ने ली है। इस न्यौता के साथ उन्होंने यह भी बता दिया है कि कॉमेडी का विषय भी उनका ही होगा, उन्होंने यह भी लिखा है कि संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए, आओ डरो मत।
मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।
शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।
इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!!
अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो।
तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं। https://t.co/PRrvY0zupm— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 13, 2021
उनके इस तरह विवादित कॉमेडियनों को न्यौता देने से राजनीतिक महकमें में हलचल मच गई है। हर जगह यही चर्चा हो रही है कि आखिर अचानक इन विवादित कॉमेडियन को बुलाने के पीछे क्या कारण हो सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कॉमेडियन से तारीख और समय भी मांगा है।