डबल इंजन की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त: तेजस्वी

- राजग सरकार पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कसा तंज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुज्जफरपुर। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था और सरकार की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला है। मुजफ्फरपुर के क्लब परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में लगा है, जबकि दूसरा भ्रष्टाचार में। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनसे बिहार नहीं संभल रहा, मानो वे अचेत अवस्था में चले गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। राज्य में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब हत्या, लूट, बलात्कार या डकैती की घटना न होती हो। खासकर मुजफ्फरपुर अपराध का केंद्र बन चुका है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार सिर्फ मलाई खाने में लगी है। एक इंजन अपराध को बढ़ावा दे रहा है तो दूसरा भ्रष्टाचार में डूबा है। इन लोगों से अब बिहार नहीं चल रहा, फिर भी कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी तीखा तंज कसते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की अपनी ही पार्टी में कोई हैसियत नहीं है। उनके निर्देशों और बयानों का कोई असर नहीं होता। बीजेपी में भी उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। दरभंगा में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के बड़े विपक्षी नेता के खिलाफ केवल इसलिए एफआईआर की गई, क्योंकि उन्होंने दलित और महादलित छात्रों से संवाद किया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जनसुराज में शामिल होने पर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्हांने कहा कि किसके इशारे पर यह मिलन हुआ है, जनता को अच्छे से पता है। दोनों जनता दल यूनाईटेड में थे। तब एक राष्ट्रीय अध्यक्ष थे औ दूसरे उपाध्यक्ष। अब दोनों फिर से एक ही पार्टी में आ गए हैं।
नीतीश ही करेंगे बिहार का नेतृत्व : चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। चिराग पासवान दरभंगा के एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा के नेतृत्व में डॉ. इरशाद आलम और डॉ. मुन्ना खान सहित अन्य नेताओं ने उन्हें पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने पटना में लगे उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वाले पोस्टरों और होर्डिंग्स को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में बिहार में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है। एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार में एनडीए का नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सहयोग से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा कौन होगा, यह पार्टी तय करेगी: अभिषेक बनर्जी
- राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए टीएमसी केंद्र के साथ खड़ी रहेगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों के दौरे पर जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमएसी) ने दूरी बना ली है। तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जानकारी दी कि यूसुफ पठान या कोई अन्य पार्टी सांसद इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं रहेगा। पार्टी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा कौन सांसद होगा, यह पार्टी तय करेगी, केंद्र नहीं। टीएमएसी ने कहा, हमारा मानना है कि राष्ट्र सबसे ऊपर है और हमने अपने महान देश की रक्षा के लिए जो भी कार्रवाई आवश्यक है, उसे करने के लिए केंद्र सरकार को अपना समर्थन देने का वचन दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और हम उनके प्रति हमेशा ऋ णी रहेंगे। विदेश नीति पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए, केंद्र सरकार ही हमारी विदेश नीति तय करे और इसकी पूरी जिम्मेदारी ले।
इस पर टीएमसी के राष्टï्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, मुझे नहीं पता कि आपको यह जानकारी कहां से मिली। मैं यह बहुत स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, जिसका उद्देश्य देश के राष्टï्रीय हितों की रक्षा के लिए आतंकवाद का मुकाबला करना है, टीएमसी केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। हमें किसी भी प्रतिनिधिमंडल के जाने से कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी का कौन सदस्य प्रतिनिधिमंडल में जाएगा, यह मेरी पार्टी का फैसला है. केंद्र या केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं कर सकती कि किस पार्टी से कौन जाएगा।
जासूसी के मामले में एक और युवक गिरफ्तार
- युवक के मोबाइल और सिम से खुल सकते हैं बड़े राज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नूंह (मेवात)। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसी ने नूंह जिले में पाकिस्तान को सैन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारी लीक करने मामले में खंड के गांव कांगरका से तारीफ को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, तारीफ वर्ष 2022-23 और 23-24 में दो बार पाकिस्तान भी जा चुका है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी अनुसार, तारीफ के दादा का एक भाई पाकिस्तान में रह रहा है। तारीफ के दो बच्चे हैं, जिनमें एक लडक़ा और एक लडक़ी।
बता दें कि दो दिन पहले ही राजाका गांव के अरमान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद खुफिया एजेंसी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई थी। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तारीफ कांगरका को रविवार के सायं बावला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया। तारीफ पर आरोप है कि वह वाट्सऐप के माध्यम से भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को भेजता था। हरियाणा पुलिस व सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, उन्हें दो दिन पूर्व गुप्त सूचना मिली थी तारीफ निवासी कांगरका लंबे समय से भारतीय सेना और डिफेंस की तैयारी से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को वाट्सऐप के माध्यम से भेज रहा था। वह लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए मदद करता था।
पाक के दो अलग-अलग नंबरों पर भेजी थी तस्वीरें
बताया गया कि पुलिस टीम को देख तारीफ ने अपने मोबाइल से कुछ संदिग्ध चैटिंग को डिलीट करने का भी प्रयास किया। जांच में यह भी सामने आया कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी वाट्सऐप के कई नंबर थे। कुछ डाटा भी डिलीट पाए गए हैं। उसके मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तानी नंबरों से चैटिंग, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें भी मिली हैं, जो तारीफ ने पाकिस्तान के दो अलग-अलग नंबरों पर भेजी थी। जांच में पता चला कि वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के माध्यम से पाकिस्तान के नंबरों से लगातार संपर्क में था। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि पाकिस्तान उच्च आयोग दिल्ली में स्थित कर्मचारी आसिफ बलोच को भारत देश की सैन्य गतिविधियों और खुफिया सूचनाओं को भेजता था।
यूपी में कई जगह बूंदाबांदी की संभावना लू से मिलेगी निजात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। साथ ही कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।
तराई इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार अब प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में देखने को मिलेगा। आज यूपी के पूर्वी और तराई इलाकों के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की चेतावनी दी गई है। इस दौरान इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।
रेलवे की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा
- क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की 127वीं बैठक आयोजित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रेलवे आफिसर इन्कलेव, पचंकुइयां रोड नई दिल्ली में क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिती की 127वीं बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता महाप्रबधंक अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में शौर्य पाण्डेय जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । आनलाईन बुकिंग करने पर रेल उपभोक्ता का जो टिकट वेटिंग मिलती है उस समस्या के समाधान के लिए रेलवे द्वारा क्या उचित कदम उठाए जा रहे है।
जिस पर जवाब में बताया गया कि इंडियन रेलवे ने बहुत सारे प्रयास किए है जैसे कि रेल लाईनो की क्षमता को बढ़ाने के लिए एवं नई लाईनो का निर्माण करना एवं लाईनो डबल करना व सिग्नल मोडिफिकेशन पर कार्य करना और साथ साथ रेल यात्रियों की संख्या बढऩे के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना शामिल है। दलालो़ के द्वारा ट्रेन टिकट की काला-बजारी की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है जिस पर बताया गया कि आई.आर.सी.टी.सी ने पी.आर.एस सिस्टम डिजाईन किया है जिसमे कई तरह के वैलिडेशन चेक लगाए गए है जिससे रेलटिकट की काला-बजारी पर अंकुश लगाए जा सके एवं आर.पी.एफ/ कार्मिशियल स्टाफ द्वारा पी.आर.एस. टिकट काऊटर पर लगातार जाँच की जाती है। रेलवे यात्रियों द्वारा जो ट्रेन मे बेड-रोल उपयोग में लाए जाते है उनकी साफ सफाई नियमित होती रहे उस पर क्या कदम उठाए जा रहे है जवाब में बताया गया कि पहली बार इंडियन रेलवे ने जो लिनन बेड-रोल में उपयोग होता।
मुंबई दरगाह पर फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर
- सुप्रीम कोर्ट ने बाले शाह पीर दरगाह की कार्रवाई पर लगाई रोक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के उत्तन गांव में स्थित बाले शाह पीर दरगाह पर फिलहाल तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा स्थिति को यथावत बनाए रखने का आदेश देते हुए चार हफ्तों तक कोई कार्रवाई न करने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। यह दरगाह उत्तन के चौक एरिया में लगभग 1,290 वर्ग मीटर यानी करीब दस हजार वर्गफुट जमीन पर बनी हुई है। महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि यह ज़मीन राजस्व विभाग की है और इस पर दरगाह के नाम पर अवैध कब्जा किया गया है।
सरकार ने 20 मई तक इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानसभा में इस दरगाह को गिराने की बात कही थी, जिसके बाद इसे गिराने की योजना बनाई गई। इसके विरोध में कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया।
मौजूदा स्थिति को यथावत बनाए रखने का आदेश
सुनवाई कर रहे सीजेआई बी.आर. गवई ने याचिका की कॉपी महाराष्ट्र सरकार के वकील को देने का निर्देश दिया और अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा। मीरा-भायंदर महानगर पालिका और जिला प्रशासन ने पहले भी कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन आरोप है कि अवैध निर्माण लगातार बढ़ता गया। अब प्रशासन इसे साफ करने पर अड़ा हुआ है। उनका कहना है कि यह पूरी ज़मीन रेवेन्यू लैंड है, जिस पर धार्मिक आड़ में अतिक्रमण किया गया है। इस दरगाह पर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है और साल में एक बार मेला भी लगता है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दरगाह पर बुलडोजर की कार्रवाई टल गई है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इस मुद्दे पर बड़ी कानूनी और राजनीतिक बहस की संभावना बनी हुई है।