पंत का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल

  • विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के चलते हो सकता है सीरीज बाहर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए अगले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम का एलान हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत का इस सीरीज के लिए चुना जाना मुश्किल है क्योंकि वह अब भी चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। टीम के चयन के लिए इस सप्ताह अजीत अगरकर की अध्यक्ष वाली चयन समिति की बैठक होनी है।
पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ये लगभग तय है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को दूसरी बार मौका मिलेगा या नहीं? चयन समिति की बैठक बुधवार या गुरुवार को आनलाइन होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट दो से छह अक्तूबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 10 से 14 अक्तूबर को होगा। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल का चयन तय है, जबकि ध्रूव जुरेल विकेटकीपर होंगे क्योंकि ऋ षभ पंत अभी तक फिट नहीं हुए हैं। सभी के फिट होने पर तीन विशेषज्ञ स्पिनर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर होंगे। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का खेलना तय है जबकि जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है। अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर देवदत्त पड्डिकल के नाम पर विचार किया जा सकता है।

गांगुली निर्विरोध चुने गए सीएबी के अध्यक्ष

कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को निर्विरोध बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष चुने गए हैं। गांगुली को सीएबी की वार्षिक आम बैठक के दौरान अगला अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने छह साल बाद राज्य क्रिकेट संघ में वापसी की है। इससे पहले वह 2015 से 2019 तक सीएबी के अध्यक्ष रह चुके हैं। फिर उन्होंने भारतीय बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला था। गांगुली की अगुआई वाला पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने ईडन गार्डन्स की दर्शक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया और बताया कि उनका लक्ष्य क्षमता को करीब एक लाख तक करना है। इसके अलावा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी हासिल करना भी है। उन्होंने यह भी वादा किया कि 14 नवंबर को जब भारत विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा, तो ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट की वापसी सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button