पीएम मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में करेंगे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
PM Modi to interact directly with workers in Varanasi on February 27
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी आने वाले हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ पदाधिकारियों संग संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में दोपहर दो बजे करीब 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ से छह कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। पीएम के आगमन की सूचना के बाद भाजपा ने बुधवार को बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को गति देंगे।