महागठबंधन की बैठक में बने तेजस्वी सीएम पद का चेहरा

- वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने किया एलान
- जल्द होगी कांग्रेस की औपचारिक घोषणा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में महागठबंधन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एक तरफ जहां चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया वहीं प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरने पर भी चर्चा हुई। वीआईपी के नेता मुकेश साहनी ने बैठक में तेजस्वी यादव को सीएम पद का चेहरा बताया। बैठक को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह भी था कि क्या महागठबंधन औपचारिक रूप से तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगा?
राजद पहले ही तेजस्वी को अपना सीएम चेहरा मान चुका है और मुकेश सहनी ने भी बैठक के बाद स्पष्ट किया कि तेजस्वी ही हमारे नेता हैं। हालांकि अभी कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। और समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
नीतीश हर मोर्चे पर विफल
तेजस्वी यादव ने एक्स पर बैठक की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि पटना में इंडिया गठबंधन समन्वयक समिति एवं उप समन्वयक समिति के सदस्यों के साथ विमर्श हुआ। 20 वर्षों की हृष्ठ्र सरकार और उसकी जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से हर बिहारवासी त्रस्त है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। 20 वर्षों को नीतीश-भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है।नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि इंडिया गठबंधन के सही सहयोगी दल एकजुटता के साथ जनता की आकांक्षाओं के साथ क़दमताल करते हुए 20 वर्षों की इस निकम्मी नकारा व भ्रष्ट सरकार को हटाकर नए बिहार के निर्माण की नींव रखेंगे।
सहयोगी दलों से मांगा गया सीटों का विवरण
बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करना और इसके खिलाफ संयुक्त आंदोलन की रणनीति तैयार करना था। महागठबंधन ने फैसला किया कि आगामी समय में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बिहार की जनता के बीच जाकर सरकार को घेरा जाएगा। साथ ही सभी सहयोगी दलों से उन सीटों का विवरण मांगा गया जिन पर वे चुनाव लडऩा चाहते हैं ताकि जिसके बाद विचार विमर्श कर सीट बटंवारे का ऐलान किया जा सके।



