सदन में पीएम मोदी बोले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में किसान और जवान दोनों समाहित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। 17 दिनों का यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान संसद में 16 बिल पेश किए जाएंगे और 7 लंबित विधेयकों को पारित कराने की भी कोशिश की जाएगी। बता दें कि ये राज्यसभा का 258वां सत्र है। सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य सभापति का अभिनंदन किया। उनका स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति में किसान और जवान दोनों समाहित हैं।
शून्यकाल के बाद लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुरूआत में ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। बाद में कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव काल में जी 20 की मेजबानी मिलने को देश के लिए गर्व का विषय बताया। इस महान उपलब्धि के लिए उन्होंने देशवासियों और भारत सरकार को बधाई दी।

लोकसभा अध्यक्ष पर अधीर रंजन ने लगाए आरोप

शून्यकाल शुरू होने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विपक्ष को दी जाने वाली सुविधाएं छीन ली गई हैं। स्टैंडिंग कमेटी विपक्ष से छीन ली गई हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? ये हमारी परंपरा थी, लेकिन इस परंपरा को आप खत्म कर रहे हैं। इस पर अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अध्यक्ष के आसन को चुनौती देकर सदन की परंपरा का उल्लंघन किया है। सदन की कमेटी के बारे में निर्णय लेने का अधिकार अध्यक्ष का होता है।

सिद्धि साधनों से नहीं, साधना से मिलती है : पीएम मोदी

राज्यसभा के अध्यक्ष जदीप धनखड़ को बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ा रहे हैं। राज्यसभा के अध्यक्ष जदीप धनखड़ से पीएम मोदी ने कहा कि हमारे उप राष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। इस प्रकार वह जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। राज्यसभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह संसद सत्र ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और जब भारत जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण कर चुका है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सभापति को सुनाया शेर

इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा कि आप भूमि पुत्र हैं, संसदीय परंपराओं को आप बखूबी समझते हैं। राजस्थान विधानसभा और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल रहे हैं। पढने लिखने में आपकी रूची है, आपकी रूपरेखा बेहद बड़ी है। खरगे ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि राज्यसभा के संरक्षक के रूप में आपकी भूमिका बाकी भूमिकाओं से काफी बड़ी हैं। आप जिस आसन पर बैठे हैं उसपर कई गणमान्य लोग बैठ चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आगे कहा कि विपक्ष की तरफ से हम यही कहना चाहते हैं कि आपको हम अपनी तरफ से पूरा-पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने अपनी बात एक शेर कहकर खत्म की। उन्होंने कहा- मेरे बारे में कोई राय मत बनाना गालिब, मेरा वक्त भी बदलेगा, मेरी राय भी बदलेगी।

 

Related Articles

Back to top button