4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इन दिनों देश भर में भागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जंग छिड़ी है। कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में है तो वही कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान रामचरितमानस को लेकर विवादों में घिरे सवामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर अभी भी बने हुए हैं। बता दें इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य एक शादी समारोह में गए थे। जहां उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी और पाखंडी बताया है। उन्होंने इस बार बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को भी धर्म के नाम पर लूटने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ और सिर्फ पाखंड को बढ़ावा दे रहे हैं। दुनिया आज चांद पर जा रही है और यह लोग देश को और पीछे धकेल रहे हैं। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, उनको लूट रहे हैं। दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर कहा था कि सपा नेता को उनके पास आकर रामचरितमानस का ज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि वह सिर्फ लोगों को ठग रहे हैं, देश भर में पाखंड फैला रहे हैं. साथ कही कि शास्त्री लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. ऐसे पाखंडियों व ढोंगियों का वह कभी समर्थन नहीं करेंगे और ना कभी उनके पास जाएंगे।