5 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त ने बीजेपी को सदमे में डाल दिया है... वहीं उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर बैठक हुई है....

4 पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त ने बीजेपी को सदमे में डाल दिया है… वहीं उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर बैठक हुई है…. जानकारी के अनुसार बैठक में तय हुआ है कि सिर्फ जिताऊ… और ईमानदार प्रत्याशी ही मैदान में उतारे जाएंगे…. सिफारिश के आधार पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा…

2… उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नए चेहरे के लिए सियासी हलचल तेज हो गए है… अब पार्टी अगले हफ्ते नए चेहरे के लिए नामों पर मंथन करेगी… बता दें कि विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ी समाजवादी पार्टी है… ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर जल्द मोहर लग सकती है….

3… उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले झटके के बाद पार्टी के अंदर उथल-पुथल मची हुई है…. चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग नेताओं से मिलकर फीडबैक ले रहा है…. इसी सिलसिले में पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है… और दोनों नेताओं ने आगामी उपचुनाव से लेकर पार्टी की स्थिति के बारे में जानकारी दी है….

4… उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है…. इनमें से 5 पर NDA और 5 पर सपा का कब्जा है…. वहीं सपा के किले में सेंध लगाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी… बता दें कि 3 सीटों पर तो खासतौर से बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है… ये यादव और मुस्लिम बहुल वाली सीटें हैं….

5… यूपी बीजेपी में संगठन और सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है…. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को घेरा है… सपा मुखिया ने कहा है कि कुर्सी की लड़ाई में इन्होंने पूरा प्रशासन खत्म कर दिया है… सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं की दलाली हो रही है…

6… लखनऊ में हिंदू महासभा ने खुलकर तौकीर रजा के बयान का विरोध किया है…. और सीएम योगी से रजा की संपत्तियों की जांच की मांग की है… और हिंदू महासभा ने कहा कि अगर मौलाना हिंदू युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन करेंगे…. तो ऐसे में हम भी मुस्लिम लड़के और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराएंगे… और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे…

7… देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया… इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई…. वहीं, जब अपर जिलाधिकारी ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया…. तो डीएम ने कहा कि अरे यार धूप ही तो है… रुको पिघल थोड़ी जाएंगे….

8… विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की… और उन्होंने हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना… इस बैठक में मुस्लिम उम्मीदवारों का मुद्दा भी उठा… वहीं मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि क्या मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी उतार सकते हैं….

9… बरेली के मौलाना तौकीर रजा के एक बयान के बाद बवाल मचा हुआ है… वहीं मौलाना ने 23 हिंदू लड़के-लड़कियों का सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने का बीते दिन ऐलान किया था… अब उनके इन बयान पर SSP अनुराग आर्य ने कार्रवाई की बात कही है… SSP ने कहा कि बिना अनुमति ऐसा किया गया तो सख्य कार्रवाई की जाएगी….

10… भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान (सरकार से बड़ा संगठन होता है) से पार्टी के अंदरखाने भड़की सियासी आग की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है… वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद… और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर बात की…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button