पाक के एक बेकरी वर्कर ने केक पर ‘मैरी क्रिसमस’ लिखने से इनकार किया

A bakery worker in Pakistan refused to write 'Merry Christmas' on the cake

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। पाकिस्तान की मशहूर बेकरी चेन के मैनेजमेंट ने अपने वर्कर पर एक ग्राहक के केक पर ‘मैरी क्रिसमस’ लिखने से इनकार करने के लगे आरोप और सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना होने के बाद मामले की जांच करने की घोषणा की है। बेकरी चेन के मैनेजमेंट ने इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती।

डीलेजिया बेकरी के मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह ग्राहक सेलेसिया नसीम खान नामक महिला ग्राहक द्वारा फेसबुक पोस्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। खान ने आरोप लगाया था कि वो कराची के डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी की दुकान से केक लाई थीं लेकिन उसके कर्मचारी ने उस पर ‘मैरी क्रिसमस’ लिखने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button