डीएम अभिषेक प्रकाश की शानदार पहल, लोगों को प्रेरित कर लखनऊ को करेंगे हरा-भरा
राजधानी में जनसहभागिता से वृक्षारोपण अभियान चलाने को दिए पांच मंत्र
परिवार के सदस्यों के नाम फलदार वृक्ष लगाने को प्रेरित करेंगे अधिकारी
वृक्षारोपण को हर विभाग लेंगे 15 से 20 विद्यालयों को गोद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ को हरा-भरा बनाने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने शानदार पहल की है। उन्होंने वन विभाग और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और नागिरक अन्य लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर एक-एक फलदार वृक्ष लगाए। इसके साथ ही गोमती नदी के दोनों किनारों पर एक से पांच किलोमीटर के दायरे में सघन वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए पांच मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी-नागरिक अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे कि वह अपने परिवार के सदस्यों के नाम एक-एक फलदार वृक्ष लगाएं। इन वृक्षों की देखभाल उनके फल देने की क्षमता विकसित होने तक की जाएगी। वृक्ष सामुदायिक भूमि और पार्क में लगाये जाएंगे। प्रत्येक अधिकारी-नागरिक अपने घर परिवार, आस पड़ोस व समाज के लिए औषधीय वृक्ष लगाएंगे। जो हम खुद भी इस्तेमाल कर सके और हमारे आस-पास के लोग भी इस्तेमाल कर सकें। औषधीय वृक्षों का भी रोपण जनमानस के द्वारा किया जाएगा, इसके लिए सभी विभाग औषधीय वृक्षों के रोपण कार्य का अनुश्रवण करेंगे। औषधीय वृक्षारोपण अपने व अपने परिवार की आवश्यकता के अनुरूप लगाएंगे। जो भी वृक्षारोपण किया जाएगा वह जनपद द्वारा जीपीएस ट्रैक के साथ विकसित माई ट्री एप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग 15 से 20 विद्यालय गोद लेंगे व इन विद्यालयों में 75 फलदार वृक्ष लगाएंगे, ये 75 पेड़ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत वन कहलाएंगे। जनपद लखनऊ में लगभग 5000 विद्यालय हैं। गोमती नदी के दोनों किनारों पर 1-5 किमी तक समस्त विभाग अपने-अपने क्षेत्र चिन्हित कर लें व सघन वृक्षारोपण सुनिश्चित करायें।