टी-20 विश्वकप से पहले लगा भारत को बड़ा झटका
तिलक वर्मा चोटिल

- न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है। इससे वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जो 2026 टी20 विश्वकप से पहले आखिरी तैयारी का मौका था। यह चोट भारत की वल्र्डकप तैयारियों के लिए चिंताजनक मानी जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने तिलक को तीन से चार हफ्ते आराम की सलाह दी है। इसका मतलब है कि वह 21 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। यह सीरीज विश्व कप से पहले भारत का अंतिम असाइनमेंट है, इसलिए इस चोट का समय बेहद संवेदनशील है। तिलक वर्मा पिछले एक साल में टीम इंडिया के टी20 सेटअप में एक अहम चेहरा बन चुके हैं। उनकी उपस्थिति मध्यक्रम में स्थिरता और बाएं हाथ का विकल्प देती है, जो वल्र्डकप के लिए जरूरी माना जा रहा था। ऐसे में उनका बाहर होना चयन और बैलेंस दोनों पर असर डाल सकता है। टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक शुबमन गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुने जाने की संभावना कम मानी जा रही है। रियान पराग टीम में शामिल होने के सबसे बड़े दावेदार हैं, बशर्ते वे अपने शोल्डर इंजरी से पूरी तरह उबर जाएं।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर फिट घोषित
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद अब वह आगामी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। 31 वर्षीय अय्यर को फिटनेस शर्त के साथ भारतीय टीम में शामिल किया गया था। चयनकर्ता और मेडिकल टीम उनकी लंबे समय से चली आ रही चोट के बाद वापसी को लेकर सतर्क थे और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन व शरीर की प्रतिक्रिया पर करीबी नजर रखी जा रही थी। अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित की। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ कप्तानी करते हुए उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में शानदार 82 रन बनाए। इस पारी के दौरान या उसके बाद उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं हुई, जिससे उनकी मैच फिटनेस को लेकर सभी आशंकाएं दूर हो गईं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि अय्यर 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मुंबई का अगला मैच खेलने के बाद औपचारिक रूप से फिट घोषित होंगे। लेकिन सीओई के मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी और फिटनेस से संतुष्ट थे, जिसके चलते उन्हें तय समय से पहले ही क्लियरेंस दे दिया गया।



