वन्यजीवों की सेवा करें
- लखनऊ जू के थ्रीडी हॉल में वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अध्यक्षता में आज लखनऊ जू के थ्रीडी हॉल में वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने कहा विकास की भूख बहुमूल्य वन्यजीवों को नष्ट कर रही है। मानव एवं वन्यजीवों के बीच चल रहे संघर्ष ने कई अहम प्रजातियों के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण है इंसानी आबादी का बढ़ता दबाव, जो वन्यजीवों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि जंगल कम हो रहे हैं और वन्यजीवों के रहने के प्राकृतिक अधिवास लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे में वन्यजीवों की रक्षा करें। उन्हें भोजन कराएं। पर्यावरण तेजी से बढ़ाए ताकि पशु-पक्षी भी चहचहा सके। लखनऊ मध्य एडीसीपी व जू के ब्रांड एंबेसडर चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि आज हुए कार्यक्रम में 25 वन्य प्राणियों को गोद लिया गया। उन्होंने कहा पर्यावरण से जुड़े तो उसे संरक्षित करने का भी संकल्प ले। चिरंजीव सिन्हा ने कहा जैसे हम लोगों को भूख लगती है वैसे ही वन्यजीवों को भी भूख लगती है। वन्यजीवों की सेवा करें। साथ ही कहा, वनों के बिना हम अधूरे हैं। हम जब पौधे लगाएंगे ही नहीं तो हम जीवित कैसे रह पाएंगे। वनों को सहेजने के लिए कार्य करना चाहिए। लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। तभी वन जीवित रह पाएंगे। और जब वन जीवित रह पाएंगे तो वन्य जीव भी संरक्षित रहेंगे।
सरकार शराब माफियाओं पर कसेगी लगाम, एसीएस होम ने तलब की रिपोर्ट
- यूपी के मुकदमों को लेकर एडीजी अभियोजन से स्टेटस रिपोर्ट मांगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब कांड के बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। मामले में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन से रिपोर्ट तलब कर ली है। एसीएस होम ने प्रदेश में अवैध शराब से जुड़े मुकदमों की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। एडीजी अभियोजन से तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश है। उन्होंने प्रदेश में आबकारी से जुड़े मुकदमों की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन केसों में कोर्ट में मजबूत पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाने की कवायद शुरू की गई है. साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें अलीगढ़ शराब कांड में मौतों के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी और एक लाख का इनामी बदमाश ऋषि शर्मा को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया है। वह बीजेपी का सदस्य था, जिसके बाद बीजेपी ने भी उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा मामले के 5 प्रमुख आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में गत 28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा। प्रशासन ने इसमें अब तक 35 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।
कोर्ट के दबाव में सबको मुफ्त वैक्सीन का वादा
- सच्चाई यह है कि केंद्र ने हेल्थ सेक्टर में अब तक कोई ठोस काम नहीं किया
- सरकार को स्मार्ट टीकाकरण की प्रक्रिया अपनानी चाहिए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क. लखनऊ। पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर मास्टर स्ट्रोक खेला है। मोदी का मुफ्त टीका का ऐलान यूं ही नहीं, इस पर गौर करने वाली बात है। अगर याद हो तो टीके के अलग-अलग मूल्य को लेकर शीर्ष न्यायालय ने कहा था हम केन्द्र सरकार से इन चिंताओं के समाधान के लिए अपनी टीकाकरण नीति की नए सिरे से समीक्षा करने का निर्देश देते हैं। पीठ ने कहा, बजट में 2021-22 के लिए टीका खरीदने के वास्ते 35,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए। इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए कि इस कोष से अब तक कितना खर्च हुआ है और 18-44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए क्या व्यवस्था है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद ही मोदी ने देश को संबोधित कर अपना बचाव किया है। यह बात निकलकर आई देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल, टीवी चैनलों के चर्चित चेहरे वरिष्ठ पत्रकार अशोक बानखेड़े, राज्यसभा टीवी के राजनीतिक मामलों के पूर्व संपादक अरविंद सिंह व 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के साथ एक लंबी परिचर्चा में। परिचर्चा में शंभूनाथ शुक्ल ने कहा इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। पहली बात तो यह है कि पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हो रही थी क्योंकि ज्यादातर लोकतांत्रिक देश टीकाकरण की प्रक्रिया से मुक्त हो चुके हैं लेकिन हमारे यहां कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें टीके के बदले पैसे चुकाने पड़े। दूसरी बात यह थी कि सुप्रीम कोर्ट भी लगातार सरकार पर टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर दबाव बना रहा था। इसके अलावा मई आते-आते वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकारों को ग्लोबल टेंडर निकलने को कह दिया गया।
अशोक बानखेड़े ने कहा, कोर्ट के दबाव में ही मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है। इसके पहले राज्य सरकारें, जनता, अखबार और मीडिया लगातार कह रहा था कि टीके के खरीद और वितरण की प्रक्रिया सही नहीं है लेकिन सरकार सभी की बातों को नकार रही थी। टीका देना केंद्र सरकार का काम था और उन्होंने यह कहा भी था कि हम टीका उपलब्ध कराएंगे। अशोक ने कहा, कई ऐसे सवाल थे लगातार उठ रहे थे। लेकिन इस सरकार में बैठे लोगों के दिल में जनता के लिए जगह ही नहीं थी। मगर जब सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम सुनवाई में कई सवाल दागे तो मोदी ने कहा हम ही सीधे तौर पर सभी को टीका देंगे।
अरविंद कुमार सिंह ने कहा हेल्थ के क्षेत्र की जो पार्लियामेंट्री कमेटी है उसने नवम्बर 2020 में हेल्थ सेक्टर, टीका कंपनी और वैज्ञानिक समेत कमेटी के अन्य लोगों के साथ एक बैठक के दौरान सरकार से कहा था कि एक ऐसी स्मार्ट वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बनाई जाए, जिसमें देश का कोई भी नागरिक बिना टीक के न छूटे लेकिन बिहार चुनाव आते ही सरकार वैक्सीन को एक चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा कि हम मुफ्त में टीका देंगे। आजादी के बाद से ऐसी कोई महामारी नहीं आई लेकिन सरकार ने हेल्थ सेक्टर में कोई काम नहीं किया। इसके बाद ही मोदी सरकार ने देश में सबको टीकाकरण मुफ्त करने की बात कही।
मंदिर के बाहर से हुए बजरंग बली के दर्शन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क. लखनऊ। कोरोना काल के बीच ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल का नजारा अलग था। एक ओर बादल होने से जहां प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली तो दूसरी ओर बंद हनुमान मंदिर के गेट के बाहर से दर्शन की उत्सुकता भी देखते ही बन रही थी। मंदिरों में पुजारियों ने बजरंग बली की आरती उतारी तो घरों में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ करके कलियुग के एक मात्र जग्रत देव बजरंग बली को याद कर कोरोना से मुक्ति की कामना की। अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर, हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पुजारी ने श्रृंगार किया तो पक्कापुल के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पुजारी श्रीराम ने अकेले कोरोना मुक्ति के लिए आहूति डाली।