प्रदेश मेें कल से आंधी-बारिश से मौसम होगा गुलजार

मंगलवार से मिलेगी लू से राहत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मौसमी बदलाव के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार से लू से राहत मिलने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने के आसार हैं।
यह स्थिति आगामी 27 मई तक बनी रह सकती है। इन सबके बीच प्रदेश में झांसी सोमवार को सबसे गर्म शहरों में शुमार रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये दोनों इलाके लू की चपेट में रहे। दूसरी ओर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। प्रयागराज, कानपुर एयरफोर्स समेत कई अन्य इलाकों में पारे में कमी आई।

सुबह-सुबह बादल, हल्की बूंदा-बांदी से गिरा पारा

वहीं, लखनऊ में दिन के तापमान में गिरावट के चलते सोमवार को लोगों ने राहत महसूस की। दिन का पारा लगभग दो डिग्री गिरा और एक दिन पहले के मुकाबले 41.4 डिग्री दर्ज हुआ। रात के पारे में मामूली वृद्धि हुई और यह 25.3 के मुकाबले 26.9 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को बदली छाने से राहत मिलेगी। 24 को बारिश के आसार बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button