शिंदे को सीएम के रूप में नहीं देखना चाहती एनसीपी व बीजेपी : राउत
- संजय का दावा- कनिष्ठ और अनुभवहीन के अधीन काम नहीं करना चाहते थे बीजेपी व एनसीपी नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में शामिल दलों राकांपा और भाजपा के नेता 2019 में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे। राउत ने कहा कि अजित पवार, दिलीप वालसे पाटिल और सुनील तटकरे जैसे राकांपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए शिंदे के नाम का विरोध करते हुए कहा था कि वे उनके जैसे कनिष्ठ और अनुभवहीन व्यक्ति के अधीन काम नहीं करेंगे।
राउत ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने कहा था कि उनके पास कई वरिष्ठ नेता हैं और गठबंधन का नेता ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो अनुभवी एवं वरिष्ठ हो और सभी को साथ लेकर चल सके। राउत ने कहा कि राकांपा-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल को लगा कि गठबंधन को ऐसा नेता चुनना चाहिए जिन्हें तीनों दलों का समर्थन प्राप्त हो। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 2019 के राज्य विस चुनावों के बाद अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया था।