क्या हैं ला नीना जिसकी वजह से उत्तर भारत में सबको ठंड से झकझोर दिया

What is La Nina, due to which everyone in North India shook with cold

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अल नीनो और ला नीना शब्द का संदर्भ प्रशांत महासागर की समुद्री सतह के तापमान में होने वाले परिवर्तन से है। वैज्ञानिक भाषा में प्रशांत महासागर में भूमध्य रेखा से ऊपर 140 से 120 डिग्री के बीच के हिस्से को नीनो-3.4 रीजन कहा जाता है, जब इस क्षेत्र में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से नीचे होता है तो इस स्थिति को ला-नीना कहते हैं।

इससे दुनियाभर में मौसम पर प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से अल नीनो की वजह से तापमान गर्म हो जाता है और ला नीना की वजह से ठंडा ला नीना की वजह से भारत में भारी ठंड और बारिश की संभावना बढ़ जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button